एमेनेस्टी इन्टरनेश्नल ने बहरैन में मृत्युदंड की सज़ा पाने वाले कार्यकर्ता के विरुद्ध न्यायप्रिय मुक़द्दमा चलाने की मांग की है।
रेडियो तेहरान की हिंदी सेवा के अनुसार, एमेनेस्टी इन्टरनेश्नल ने कहा कि बहरैन में फांसी की सज़ा पाने वाले तीन लोगों के विरुद्ध मुक़द्दमे की कार्यवाही एक बार फिर होनी चाहिए और यह कार्यवाही इस बार न्यायप्रिय न्यायिक व्यवस्था के अंतर्गत और अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप होनी चाहिए।
एमेनेस्टी इन्टरनेश्नल ने इस बात पर बल दिया है कि इन तीन बहरैनी राजनैतिक कार्यकर्ताओं के लिए मृत्युदंड की सज़ा पर, नई गठित होने वाली अदालत को ध्यान नहीं देना चाहिए। एमेनेस्टी इन्टरनेश्नल ने इसी प्रकार बहरैन में सज़ाए मौत को आधिकारिक रूप से समाप्त किए जाने की मांग की है।
शुक्रवार को देश के सबसे बड़े विपक्षी दल अलवेफ़ाक़ ने भी देश में राजनैतिक कार्यकर्ताओं को मृत्युदंड दिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की। (AK)
फेसबुक पर हमें लाइक करें, क्लिक करें