अमरीका के मिसूरी राज्य में गोलीबारी की घटना में कम से कम 9 लोग मारे गए।
नव लोगों के शव मिसूरी की टेक्सस काउंटी में कई स्थल से बरामद हुए।
संदिग्ध बंदूक़धारी भी रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में शामिल है। पुलिस के अनुसार संदिग्ध बंदूक़धारी शैनन काउंटी में एक पार्क की हुयी गाड़ी में पाया गया।
टेक्सस काउंटी के शेरिफ़ जेम्ज़ साइनमैन ने ह्यूस्टन हेरल्ड को शुक्रवार को बताया कि कम से कम चार स्थानों पर ये आपराधिक गोलीबारी हुयी। ह्यूस्टन हेरल्ड के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार तड़के लगभग 3 बजकर 45 मिनट पर लोगों के घरों के दरवाज़े खटखटा रहे थे।
प्रशासन ने ह्यूस्टन डिस्ट्रिक्ट स्कूल के स्टाफ़ को टायरोन के निकट सुबह परामर्श सत्र के लिए जल्दी आने का निर्देश दिया था। ह्यूस्टन हेरल्ड ने इस बात का उल्लेख नहीं किया किया यह क़दम क्यों उठाया गया। (MAQ/N)