मिस्र में संदिग्ध रूप से सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने के आरोप में गिरफ़्तार किए गये इख़वानुल मुसलेमीन के कम से कम 71 कार्यकर्ताओं के मुक़द्दमे को सैन्य अदालत स्थानांतरित कर दिया गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मिस्र के एटार्नी जनरल ने इस समाचार की घोषणा करते हुए कहा कि इख़वानुल मुसलेमीन के इन लोगों पर मीना प्रांत में अगस्त 2013 में सरकारी इमारतों पर हमला करके उन्हें नुक़सान पहुंचाने का आरोप है। मिस्र के एटार्नी जनरल ने इन लोगों के विरुद्ध सैन्य अदालत में मुक़द्दमा चलाये जाने के समय के बारे में कुछ नहीं बताया। जुलाई वर्ष 2013 में मिस्र के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी के विरुद्ध सैन्य विद्रोह के बाद से ही देश में अशांति और तनाव का वातावरण है और मुर्सी की सत्ता में वापसी के पक्ष में प्रदर्शन हो रहे हैं जबकि इस दौरान बड़ी संख्या में इख़वानुल मुसलेमीन के कार्यकर्ताओं पर मुक़द्दमे चलाये गये हैं। (AK)